Padmaavat : Deepika Wore 4 Kg Weight Dupatta | शादी के बजट से भी मंहगा पद्मावती का लंहगा | Boldsky

2018-01-24 11

Movie 'Padmavati' has remained in the discussion whether it is the name of the film or the opposition of the political parties. But another special reason for discussion is Rani Padmavati's look in the film. According to a report, in this film, Deepika wore lehnga which was 30 kg in a weight and jewellery cost in crores . Crores of rupees have been spent in the film to show Deepika as Rajputana queen.Check out this video to know about the Rajputana queen look of Deepika in movie Padmaavat .

फिल्म 'पद्मावती' शुरुआत से ही किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी हुई है। चाहे फिल्म का नाम हो या राजनीति पार्टियों का विरोध । लेकिन एक और जो चर्चा की खास वजह है वह फिल्म में रानी पद्मावती का लुक । एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में दीपिका ने 30 किलो का लंहगा, 4 किलो का दुपट्टा और करोड़ो के गहने पहनें है । फिल्म में दीपिका राजपूताना महरानी के रूप में दिखाने के लिए करोड़ो रूपए खर्च किए गए है । आइए जानते है दीपिका के राजपूताना महरानी के इस खास लुक के बारें में ।